आंत में पाए जाने परजीवी अथवा अन्तः परजीवी पशुओं के शरीर के अन्दर पाये जाते हैं एवं परजीवी कृमि भौतिक संरचना के आधार पर दो प्रकार के होते हैं प्रथम चपटे व पत्ती के आकार के जिन्हें हम पर्ण कृमि एवं फीता कृमि कहते हैं दूसरे गोल कृमि जो आकार में लम्बे गोल बेलनाकार होते हैं।

पर्ण कृमि

  • यह परजीवी पत्ती के आकार की संरचना लिए होने के कारण पर्ण कृमि कहलाते हैं।
  • इस वर्ग मे फैशियोला, एम्फीस्टोम एवं सिस्टोसोम पशुओं को हानि पहुँचाने वाली मुख्य प्रजातियां हैं।
  • यह पशुओं के उप्तपादन को कम करने के अतिरिक्त एनीमिया, ऊतक क्षति जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न करते हैं।
Image result for liver fluke

पर्ण कृमियो का उपचार

औषधि का नामकैसे देंमात्रा
ट्राईक्लाबैंडाज़ोलमुंह सेगाय तथा भैंस: 12 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 10 मि.ग्रा/किलो भार
घोड़ा: 10-12 मि.ग्रा/किलो भार
आक्सीक्लोजानाइडमुंह सेगाय तथा भैंस: 10-15 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 15 मि.ग्रा/किलो भार
अल्बैनडाज़ोल (गाभिन पशुओं में ना दें)मुंह सेगाय, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर: 15-20 15 मि.ग्रा/किलो भार (केवल एक बार)
Image result for oxyclozanide

फीताकृमि

  • इस परजीवी का शरीर चपटा होता है।
  • इनका आकार कुछ मिलीमीटर से लेकर अनेक मीटर तक लम्बा हो सकता है इनक चपटे शरीर एवं लम्बे आकार के कारण इन्हें फीता कृमि भी कहा जाता है।
  • यह परजीवी अधिकांशतः पशुओं के भोजन नाल में पायें जाते हैं एवं पशुओं के पोषण तत्वों का उपयोग कर पशुओं को हानि पहुँचाते हैं।
  • इनके लार्वा पशुओं के विभिन्न अंगों में सिस्ट आदि बनाते हैं एवं हानि पहुँचाते हैं जैसे हाईडेटिड सिस्ट, सिस्टीसरकोसिस आदि।
Image result for tape worms

फीता कृमियो का उपचार

औषधि का नामकैसे देंमात्रा
प्रजीक्वानटलमुंह सेगाय तथा भैंस: 5-10 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 5-10 मि.ग्रा/किलो भार
सूअर: 50 मि.ग्रा/किलो भार 5 दिन लगातार
घोड़ा: 1-2.5 मि.ग्रा/किलो भार
पोल्ट्री: 10 मि.ग्रा/किलो भार
पालतू कुत्तों तथा बिल्लियों में 5-7.5 मि.ग्रा/किलो भार
क्लोसैंटलमुंह सेगाय तथा भैंस: 7.5-10 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 7.5-10 मि.ग्रा/किलो भार
Image result for closantel

गोलकृमि

  • इन परजीवी का शरीर बेलनाकार होने के कारण इन्हें गोल कृमि कहते हैं।
  • यह परजीवी पशुओं में विभिन्न रोग जैसे रूधिर चूसने के कारण अनीमिया, भोजन इस्तेमाल न करने के कारण कमजोरी, फेफड़ों में होने के कारण निमोनिया, आंखों में होने के कारण अन्धापन, गांठ बनना अंगों व ऊतकों को नष्ट करना आदि अवस्था उत्पन्न कर सकते हैं।
Related image

गोल कृमियो का उपचार

औषधि का नामकैसे देंमात्रा
अल्बैनडाज़ोल (गाभिन पशुओं में ना दें)मुंह सेगाय तथा भैंस: 10 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 7.5 मि.ग्रा/किलो भार
सूअर: 5-10 मि.ग्रा/किलो भार
घोड़ा: 5-10 मि.ग्रा/किलो भार दो दिन लगातार
पालतू कुत्ते: 25-50 मि.ग्रा/किलो भार
बिल्ली: 50 मि.ग्रा/किलो भार
क्लोसैंटलमुंह सेगाय तथा भैंस: 5-7.5 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 5-7.5 मि.ग्रा/किलो भार
सूअर: 5-7.5 मि.ग्रा/किलो भार
घोड़ा: 5-7.5 मि.ग्रा/किलो भार दो दिन लगातार
पालतू कुत्ते: 50 मि.ग्रा/किलो भार
बिल्ली: 30 मि.ग्रा/किलो भार
लेवामिसोलमुंह से, टीकाकरण चमड़ी के नीचेगाय तथा भैंस: 7.5 मि.ग्रा/किलो भार
बकरी तथा भेड़: 7.5 मि.ग्रा/किलो भार
सूअर: 8 मि.ग्रा/किलो भार
पालतू कुत्ते: 5-8 मि.ग्रा/किलो भार
बिल्ली: 4.4 मि.ग्रा/किलो भार
पिपेराज़ीनमुंह सेबछड़ा: 200-300 मि.ग्रा/किलो भार
गाय तथा भैंस: 100 मि.ग्रा/किलो भार
घोड़ा: 200-300 मि.ग्रा/किलो भार
सूअर: 200-300 मि.ग्रा/किलो भार
पोल्ट्री: 300-400 मि.ग्रा/किलो भार
पालतू कुत्ते: 100-200 मि.ग्रा/किलो भार
बिल्ली: 100-200 मि.ग्रा/किलो भार
आयवरमेक्टिनमुंह से, टीकाकरण चमड़ी के नीचेगाय, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर, घोड़ा, कुत्ते: 0.2 मि.ग्रा/किलो भार
Image result for fenbendazole

सुझाव

  • हर 3 महीने के अंतराल पर पशुओं को पेट के कीड़ों की दवाई दें।
  • पशुओं का टीकाकरण करवाने से पहले पशुओं को आंत के कीड़ों की दवाई ज़रूर दे ।
  • पशुओं के गोबर की जांच कराने के बाद ही पेट के कीड़ों की दवाई दें । गोबर की जांच आप अपने नजदीकी पशु चिकित्सक से करवा सकते हैं। माचिस की डिब्बी में या छोटी डिब्बिया में ताज़ा गोबर जाँच के लिए लेकर जाएँ ।
  • आंत के परजीवियों का उपचार समय से उचित मात्रा में प्रभावी औषिधियों का प्रयोग तथा  विशेषज्ञ की देखरेख मे किया जाना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post